¡Sorpréndeme!

Turkey-Syria|जैसे ही Turkey पहुंचा भारतीय जवान, बेटा पैदा होने की मिली खुशखबरी|story on a soldier

2023-02-15 1 Dailymotion

ऑपरेशन दोस्त का हिस्सा बनकर गए हवलदार राहुल चौधरी के घर बेटा पैदा हुआ है। अब आर्मी में उनके दोस्तों ने इस बेटे का नाम तुर्की चौधरी रखने की सलाह दी है। उत्तर प्रदेश में हापुड़ के रहने वाले राहुल, तुर्किये गए 99 सदस्यों के दल का हिस्सा हैं। बच्चे के जन्म के लिए अपने घर जाने वाले थे, लेकिन उनका नाम ऑपरेशन दोस्त की टीम में भेज दिया गया।
#turkey #syria #turkey-syria #operationdost